Sharad Pawar Birthday: जब डॉक्टर्स ने शरद पवार से कहा- 'जरूरी काम निपटा लें, आपके पास सिर्फ 6 महीने का वक्त है'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार आज पूरे 83 साल हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरद पवार ने कैंसर को भी मात दे दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, एनसीपी नेता शरद पवार को साल 2004 में कैंसर के बारे में पता चला था, जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए हालांकि वहां के डॉक्टर्स ने उन्हें भारत के विशेषज्ञों के पास जाने के लिए कहा.
शरद उस दौरान कृषि मंत्री थे और सुबह से दोपहर तक काम करते थे और फिर हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाते थे. शरद पवार कीमोथेरेपी जैसी दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरने के बाद घर आकर सो जाते थे.
इस दौरान डॉक्टर ने शरद पवार से कहा कि आप जो भी जरूरी काम हैं वो निपटा लीजिए क्योंकि आपके पास सिर्फ 6 महीने का वक्त है.
जब डॉक्टर ने उनसे ये बात कही तब शरद पवार बोले कि मुझे बीमारी की चिंता नहीं है, आप भी मत कीजिए, जिसके बाद शरद पवार ने सभी लोगों को तंबाकू त्याग देने की नसीहत दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -