Sharad Pawar News: अजित पवार पर शरद पवार के बयान से कन्फ्यूजन, BJP ने कसा तंज, समझें पूरा विवाद
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: पूर्व सीएम शरद पवार ने दावा किया कि मैंने अजित पवार को पार्टी का नेता नहीं कहा है. दरअसल अजित पवार के नेतृत्व में आठ विधायकों ने एनसीपी से 2 जुलाई को बगावत कर दी थी. ये लोग बीजेपी और एकनाथ शिंदे की गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए हैं, इसके बाद से अजित पवार और शरद पवार एनसीपी पर अपना दावा कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को पहले कहा था कि पार्टी में कोई फूट नहीं है और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने अलग राजनीतिक रुख अपनाकर एनसीपी छोड़ दी है, लेकिन इसे पार्टी में फूट नहीं कहा जा सकता.
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी हाल ही में कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने एक ऐसा रुख अपनाया है जो पार्टी के खिलाफ है. हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
अजित पवार की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि पार्टी में रैंक को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हम सरकार में सभी कानूनी रास्ते जानने के बाद शामिल हुए हैं.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने तटकरे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एनसीपी में टूट नहीं हुई है तो वो किस खेमे के नेता हैं. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष किसने बनाया है?
बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि शरद पवार का बयान दिखाता है कि अजित पवार ने जो भी किया वो सही था. वो (शरद पवार) कहते हैं कि अजित पवार गुट उनकी फोटो का इस्तेमाल नहीं करें. पार्टी एक है तो ऐसा कहने की उन्हें (शरद पवार) को जरूरत नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -