एक्सप्लोरर
राष्ट्रपति भवन पहुंचीं शेख हसीना का पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, तस्वीरों में दिखा दोनों देशों के बीच का रिश्ता
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. राष्ट्रपति भवन पहुंची शेख हसीना का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे.

शेख हसीना-पीएम मोदी
1/8

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की. वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है. मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है.
2/8

शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अलग से बैठक होनी है. इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी.
3/8

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
4/8

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.
5/8

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.'
6/8

शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन सभी मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हमारे 2 देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा मुख्य फोकस है."
7/8

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह एक बहुत ही उपयोगी चर्चा होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से विकसित होना और हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करना है जो हम कर पाएंगे. दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं इसलिए, हम हमेशा ऐसा करते हैं."
8/8

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Published at : 06 Sep 2022 10:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion