Sanjay Raut Detained: इस अंदाज में ईडी दफ्तर पहुंचे संजय राउत, तस्वीरों में देखिए हिरासत के वक्त कैसे थे हाव-भाव
प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह 7 बजे सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ मुंबई के पूर्वी उपनगर बांडुप में संजय राउत के घर पहुंची थी. ईडी की टीम ने संजय राउत के घर की तलाशी ली और हिरासत में लेने से पहले उनसे करीब 9 घंटों तक पूछताछ की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूछताछ के बाद ईडी ने संजय राउत को हिरासत में लिया. इस दौरान ईडी और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता राउत के आवास के बाहर जमा हो गए थे. संजय राउत ने ईडी के साथ जाते वक्त अपने समर्थकों का अभिवादन किया.
संजय राउत ने कहा कि ये सब महाराष्ट्र के लोगों को कमजोर करने की कोशिश है, मै झुकुंगा नहीं. मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई हो रही है, झूठे आरोप लग रहे हैं. शिवसेना को कमजोर करने की साजिश है, लेकिन शिवसेना कमजोर नहीं होगी, शिवसेना झुकेगी नहीं. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए.
हिरासत में लेने के बाद शिवसेना नेता को ईडी के जोनल कार्यालय ले जाया गया. इससे पहले ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को दो बार समन भेजा गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. उनसे बीती 1 जुलाई को इस मामले में करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी.
अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच के हिस्से के रूप में संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी.
इस घटनाक्रम के बीच, संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया कि, महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी. मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. मैं ये शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं. बाला साहेब ने हमें लड़ना सिखाया. मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा.
इस मामले में ईडी ने दादर और अलीबाग में संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क किया था. एजेंसी संजय राउत से प्रवीण राउत के साथ उनके व्यापार और अन्य संबंधों के साथ-साथ उनकी पत्नी के संपत्ति सौदों के बारे में पूछताछ करना चाहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -