Shraddha Murder Case: 'पेंसिल और नोटबुक चाहिए...', आफताब ने की कोर्ट से ये मांग, हायर एजुकेशन को लेकर भी लगाई अर्जी

श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब ने इसमें अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट जारी करने की भी मांग की. इसमें उसने कहा कि वह हायर एजुकेशन लेना चाहता है, इसलिए उसे इसकी जरूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आफताब की तरफ से ये एप्लीकेशन्स एडवोकेट एम एस खान ने दायर कीं. बीते हफ्ते दिल्ली पुलिस ने 6,629 पेज की चार्जशीट में दावा किया था कि लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर के कत्ल के बाद आफताब पूनावाला डेटिंग एप ‘बम्बल’ के जरिए लगातार लड़कियों के संपर्क में था. (फोटो- फेसबुक)

एक एप्लीकेशन में कहा गया है कि जो ई- चार्जशीट वकील को मुहैया कराई गई है वो सही नहीं है और पढ़ी नहीं जा सकती है. इसमें ये भी कहा गया है कि जिस पेन ड्राइव में ये दी गई है वो ओवरलोडेड है और किसी भी एडवांस्ड कंप्यूटर में नहीं लग रही है. (फोटो- फेसबुक)
इसके साथ ही पेन ड्राइव की फुटेज भी सही नहीं है. अपनी एप्लीकेशन में आफताब ने मांग की है कि जांच अधिकारी चार्जशीट को फोल्डर्स में दें और फुटेज एक अलग पेन ड्राइव में दें.(फोटो-PTI)
इसके साथ ही दूसरी एप्लीकेशन में आरोपी आफताब ने मांग की है कि उसके पास चार्जशीट की कॉपी तो है, लेकिन उसके पास लिखने के लिए राईटिंग मैटेरियल जैसे पेन, पेंसिल और नोटबुक नहीं है. आरोपी ने कहा है कि वह अपने वकील की सहायता करना चाहता है, इसलिए उसे तुरंत राईटिंग मैटेरियल की जरूरत है.(फोटो-PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -