एक्सप्लोरर
Photos: तलवार और लाठी डंडा के साथ आफताब पर हमले के लिए पहुंची भीड़, पुलिस ने भी तानी बंदूक
श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को ले जा रही पुलिस वैन पर भीड़ ने लाठी, डंडो और तलवार से हमला कर दिया. जवाब में पुलिस ने हमलावरों के ऊपर बंदूक तान दी.

हमले के दौरान दिल्ली पुलिस
1/6

दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद बाहर लेकर निकली ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उसको ले जा रही पुलिस वैन पर हमला कर दिया. हमला करने वाले लोगों के हाथ में तलवार, लाठी, डंडे और अन्य हथियार थे और वे आफताब को मारने की कोशिश कर रहे थे.
2/6

इस दौरन आफताब को ले जा रही पुलिस भी तुरंत डिफेंस मोड में आ गई और उन्होंने बिना देरी के हमलावरों को लक्ष्य करके बंदूक तान दी. थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
3/6

गिरफ्तार किये गये आरोपी मीडिया के सामने कहा कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा.
4/6

हिरासत में लिये गये हमलावरों ने खुद को हिंदू सेना का कार्यकर्ता होने का दावा किया है. डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कहा कि हमलावरों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि हम इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं.
5/6

आफताब पर अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है.
6/6

पुलिस के अनुसार, आफताब ने महरौली स्थित घर पर फ्रिज में शव के टुकड़ों को रखा था और फिर कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा. आरोपी को शनिवार (26 नवंबर) को दिल्ली की एक कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
Published at : 28 Nov 2022 08:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
