Photos: तलवार और लाठी डंडा के साथ आफताब पर हमले के लिए पहुंची भीड़, पुलिस ने भी तानी बंदूक
दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद बाहर लेकर निकली ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उसको ले जा रही पुलिस वैन पर हमला कर दिया. हमला करने वाले लोगों के हाथ में तलवार, लाठी, डंडे और अन्य हथियार थे और वे आफताब को मारने की कोशिश कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरन आफताब को ले जा रही पुलिस भी तुरंत डिफेंस मोड में आ गई और उन्होंने बिना देरी के हमलावरों को लक्ष्य करके बंदूक तान दी. थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किये गये आरोपी मीडिया के सामने कहा कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा.
हिरासत में लिये गये हमलावरों ने खुद को हिंदू सेना का कार्यकर्ता होने का दावा किया है. डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कहा कि हमलावरों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि हम इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं.
आफताब पर अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार, आफताब ने महरौली स्थित घर पर फ्रिज में शव के टुकड़ों को रखा था और फिर कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा. आरोपी को शनिवार (26 नवंबर) को दिल्ली की एक कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -