Sig-716: बस एक मिनट ही काफी है... भारत मंगवा रहा है 60 सेकेंड में ताबड़तोड़ 685 गोलियां बरसाने वाली असॉल्ट राइफल
भारत ने सिग सॅार कंपनी को 73 हजार Sig Sauer-716 असॉल्ट राइफल का ऑर्डर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ रॉन कोहेन ने दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारत की तरफ से इस बंदूक के ऑर्डर मिलने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.
Sig-716 ऑटोमैटिक असॅाल्ट राइफल को अमेरिका और स्विट्जरलैंड में बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल स्नाइपर हमले में भी किया जा सकता है. इस राइफल का निशाना 100 फीसदी सटीक बैठता है.
इस बंदूक की लंबाई 34.39 इंच है और इसकी नली 15.98 इंच लंबी है. इसका वजन करेंगे तो यह 3 किलो 5 सौ 80 ग्राम का होगा.
यह बंदूक एक गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम वाली राइफल है. इसके अंदर 7.62x51mm NATO ग्रेड की गोली डाली जाती है और इसके एक मैगजीन में 20 गोलियों को फिट किया जा सकता है.
Sig-716 बंदूक की मदद से 600 मीटर (1970 फीट) दूर बैठे दुश्मन को मारा जा सकता है क्योंकि इसके ऊपर एडजस्टेबल और रीयर ऑप्टिक्स लगाने की सुविधा होती है. इसकी डिलीवरी हो जाने के बाद भारत के पास 1 लाख 45 हजार से ज्यादा सिग सॅार बंदूक हो जाएंगी.
इस असॉल्ट राइफल से एक मिनट में 685 राउंड तक की फायरिंग की जा सकती है. इसके और भी चार वैरिएंट हैं- सिग-716 सीक्यूबी, सिग-716 कार्बिन, सिग-716 पेट्रोल राइफल, सिग-716 प्रेसिशन मार्क्समैन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -