Sikkim Avalanche: सिक्किम के नाथुला इलाके में आया भीषण हिमस्खलन, बर्फ के नीचे दबी कई जिंदगियों को रेस्क्यू टीम ने बचाया
घायल सैलानियों को राज्य की राजधानी गंगटोक स्थित अस्पताल लाया जा रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान और सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघायलों को राज्य की राजधानी गंगटोक स्थित अस्पताल लाया जा रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि बचाव अभियान और सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO)ने बचाव अभियान शुरू किया गया और अब तक 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से छह को एक गहरी घाटी से निकाला गया.
नाथुला दर्रा चीन से लगी सीमा पर स्थित है और यह अपनी मनोरम सुंदरता के कारण पर्यटकों का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है. यह देश में हिमालय के सर्वाधिक महत्वपूर्ण दर्रो में एक है. यह गंगटोक से 55 किमी से अधिक की दूरी पर है.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, हिमस्खलन जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर दूरी की जानकारी देने वाले 14वें शिला स्तंभ के समीप आज तड़के हुआ, जिसमें 25-30 पर्यटक फंस गये थे. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा शीघ्र ही बचाव अभियान शुरू किया गया और अब तक 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से छह को एक गहरी घाटी से निकाला गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -