Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Smriti Irani Madinah Visit: साड़ी में मदीना पहुंचीं स्मृति ईरानी को बुर्का पहनने के लिए टोका गया था? BJP नेता ने अब दिया यह जवाब
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी इस साल की शुरुआत में जब मदीना गई थीं, तब उन्हें वहां साड़ी पहनकर जाने को लेकर कुछ धड़ों ने निशाना बनाने की कोशिश की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मृति ईरानी से हाल में जब पत्रकार सुशांत सिन्हा ने मदीना दौरे से जुड़े अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने न सिर्फ बेहद खास बात बताई, बल्कि वहां के मजेदार किस्से का भी जिक्र किया.
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने साफ कर दिया, मुझे वहां की सरकार ने हज की कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया था. यह बात कभी चर्चा में नहीं आई कि मुझे वहां बुर्के में या सिर ढंक कर घूमना है.
स्मृति ईरानी वेश-भूषा को लेकर आगे बोलीं, मेरा पहनावा या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर कंप्रोमाइज करने की कोई चर्चा नहीं हुई थी और न ही उन लोगों की ऐसी कोई मुझसे अपेक्षा थी.
फॉर्मर मिनिस्टर के मुताबिक, मेरा फैसला था कि हम अपने देश (भारत) को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और यही हमारी वेश-भूषा है. वहां मुझे कोई बैकलैश का सामना नहीं करना पड़ा था.
पॉडकास्ट के दौरान स्मृति ईरानी ने उस वाकय का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें देखने के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. नतीजतन सभी सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए थे.
स्मृति ईरानी ने बताया, वहां एक पवित्र पर्वत है, जिसके पास एकदम से भीड़ इकट्ठा हो गई थी. सऊदी के इंटेलिजेंस वाले भी चौंक गए थे. पता चला था कि उनमें से कुछ ने मेरा शो देखा था.
एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आईं स्मृति ईरानी ने घरेलू टीवी शो 'सास भी कभी बहू' का नाम लिया. उन्होंने बताया कि भीड़ में से कुछ लोगों ने उनका यही टीवी शो देख रखा था.
मदीना में उन्हें देखकर एकजुट होने वाली भीड़ में उनके फैंस थे, जो उनसे मिलने के लिए आए थे. स्मृति ईरानी को जब यह पता चला तो उन्होंने गार्ड्स को बताया कि यह सिक्योरिटी ब्रीच नहीं है.
दरअसल, मदीना में पर्वत के पास भीड़ जुटने के बाद गार्ड्स को लगा था कि लोग गुस्सा होकर प्रोटेस्ट करने वाले हैं पर जब स्मृति ईरानी ने उन्हें समझाया तब उन्होंने राहत की सांस ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -