Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल
![Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/d9a881bb9f47656df401d3377ad1fde5ae15f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को सर्दी के मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई. गुलमर्ग में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और लोग स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं. श्रीनगर में एक अधिकारी ने बताया कि मंगलार को गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/4b5aac636efce20dbab1828e754d56df9f444.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट ताजा बर्फबारी हुई है. इसी स्थान पर बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है. श्रीनगर में पिछले 24 घंटों में 29 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि काजीगुंड में 76.8 मिमी बारिश हुई है.
![Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल Snowfall in India: गुलमर्ग हो या शिमला, बर्फबारी से टूरिस्ट का दिल हुआ गार्डन-गार्डन! देखिए, पहाड़ों पर कैसा है ताजा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/bf18eb4b5e2d128a243999e706584fabdf575.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हिमाचल प्रदेश के किलाड़(पांगी) में 90 सेमी बर्फबारी हुई जबकि छितकुल और जलोरी जोत में 45 सेमी, कुकुमसेरी में 44 सेमी और गोंदला में 39 सेमी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया है. बाहरी राज्यों से घूमने आए हुए पर्यटकों की शिमला में बर्फ देखने की ख्वाहिश भी पूरी हुई और पर्यटक भी बर्फबारी देखकर झूम उठे.
बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और गुजरात राज्यों से हिमाचल की अलग-अलग जगहों पर पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के चलते शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों के पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं.
लद्दाख में ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लद्दाख में कई जगहें बर्फ से ढकी हुई हैं, जिसका आनंद पर्यटक उठा रहे हैं. इस बर्फबारी से उन किसानों को भी राहत मिली है जो कि काफी समय से शुष्क सर्दी से जूझ रहे थे.
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटक काफी उत्साहित हैं. यहां लोग बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंकते हुए हुए नजर आ रहे हैं. अन्य राज्यों से यहां आए पर्यटकों का कहना है कि हमने पहली बार इतनी बर्फ देखी है, जिसे देखकर मन को खुशी मिल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -