Viral Trend: भारत में #Coronavirus कर रहा ट्रेंड, यूजर्स बोले- 'हम नहीं मरने वाले, अमर हैं हम...'
साउथ ईस्ट एशिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. हालात है कि लोगों ने फिर से मास्क पहनना शुरू कर दिया है. भारत में रिपोर्ट किए गए केस में से 90 प्रतिशत केस केरल से हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर अब कुछ लोगों ने कोरोना के लौटने पर मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है. अनिता राने नाम की यूजर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मीम शेयर करते हुए लिखा कि Why is #Coronavirus trending again...लेकिन आप आए क्यों यहां पे?
विशाल शर्मा नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा- निर्लज्ज! तू फिर आ गया? कड़क नाम के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया कि भारत में 100 केस दर्ज किए गए वो भी केरल से....साल 2019 में कोरोना ने दिसंबर महीने में ही दस्तक दी थी. जिसके बाद यूजर ने लिखा- अरे क्यों रिपीट कर रहा है.
आकाश चौधरी नाम के यूजर ने कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन एग्जाम की बात याद दिलाई और कहा कि अब बैंकबेंचर्स की मौज आने वाली है. इसके साथ ही यूजर ने एक वीडियो भी शेयर की. इसके अलावा एक गोविंद नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- हम नहीं मरने वाले अमर हैं हम....
इसके अलावा एक गोविंद नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- हम नहीं मरने वाले अमर हैं हम....
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -