भारत जोड़ो यात्रा: 29वें दिन यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी, राहुल ने बांधे मां के जूतों के फीते, देखें Pics
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मिशन 2024 की शुरूआत कर दी है. सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ आज वो कर्नाटक के मंड्या में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत जोड़ो यात्रा को कल यानी 7 अक्टूबर को एक महीना पूरा हो जाएगा. इस यात्रा में कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला है. सामने आयी तस्वीरों में राहुल गांधी-सोनिया गांधी के साथ समर्थकों का हुजुम देखने को मिला.
वहीं, आज इस यात्रा की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जहां राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते दिखाई दिए. इस तस्वीर को कांग्रेस ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
बता दें, सोनिया गांधी लंबे समय बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आज शामिल हुई हैं. स्वास्थ्य कारणों के चलते वो पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी थी.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नवमी और दशहरे के कारण मंगलवार (4 अक्टूबर) और (5 अक्टूबर) को नहीं हुई थी. इस यात्रा पर कर्नाटक में ब्रेक लगाया गया था. बता दें, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी.
सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और पार्टी के लिए नए अध्यक्ष चुने जाने से पहले कनार्टक दौरे पर हैं. बीते दिन (5 अक्टूबर) उन्होंने देश में मनाए जा रहे दशहरा के अवसर पर बेगुर गांव के प्रसिद्ध भीमन्नकोल्ली मंदिर में पूजा अर्चना की थी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज पदयात्रा में नजर आएंगे.
यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होना है. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
कांग्रेस पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने के साथ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ये यात्रा शुरू की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -