एक्सप्लोरर
सौरव गांगुली ने 50वें जन्मदिन से एक दिन पहले दोस्तों संग किया सेलिब्रेट, सचिन तेंदुलकर भी रहे शामिल, देखें PICS
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/c84c0715dbe1448660bd758fd31df22c1657184224_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौरव गांगुली बर्थडे
1/6
![भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कल शुक्रवार के दिन 50 साल के हो जाएंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को भारतीय क्रिकेट को नए युग में लाने के लिए जिम्मेदार शख्स के रूप में देखा जाता है. बर्थडे से एक दिन पहले उन्होंने अपने खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/b776b5b735df9218d36332b0e72ccf65c478d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कल शुक्रवार के दिन 50 साल के हो जाएंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को भारतीय क्रिकेट को नए युग में लाने के लिए जिम्मेदार शख्स के रूप में देखा जाता है. बर्थडे से एक दिन पहले उन्होंने अपने खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे.
2/6
![जन्मदिन से एक दिन पहले सौरव गांगुली ने अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ बर्थडे को सेलिब्रेट किया है. सौरव के इन दोस्तों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शामिल रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/a1660aab3c2f6e0cfd41da33d197e1ef0bafe.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्मदिन से एक दिन पहले सौरव गांगुली ने अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ बर्थडे को सेलिब्रेट किया है. सौरव के इन दोस्तों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शामिल रहे.
3/6
![सौरव और सचिन हाथ में वाइन का ग्लास पकड़े हुए तस्वीर खिंचवाते दिखें. तस्वीर में दोनों काफी खुश और एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/2b977f153486a340567ab4fd19a92e8764a4f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौरव और सचिन हाथ में वाइन का ग्लास पकड़े हुए तस्वीर खिंचवाते दिखें. तस्वीर में दोनों काफी खुश और एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
4/6
![सौरव के बर्थडे की तस्वीरों एक केक की भी तस्वीर सामने आयी. इस तस्वीर में 50 के साथ सौरव गांगुली की तस्वीरें दिख रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/6312600a1dd675c118a6eed5c1771367bee54.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौरव के बर्थडे की तस्वीरों एक केक की भी तस्वीर सामने आयी. इस तस्वीर में 50 के साथ सौरव गांगुली की तस्वीरें दिख रही हैं.
5/6
![सौरव गांगुली का ये खास दोस्त हैं. अपने जन्मदिन सलिब्रेशन में सौरव अपने सभी दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंचे और कई तस्वीरें खींची.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/9a5b4f90a3d3a612aaa2ecfd0095893f32fb8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौरव गांगुली का ये खास दोस्त हैं. अपने जन्मदिन सलिब्रेशन में सौरव अपने सभी दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंचे और कई तस्वीरें खींची.
6/6
![सौरव के घर से एक तस्वीर सामने आयी. इस तस्वीर में वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ उस खास पल को टीवी पर दिखते नज़र आ रहे हैं जो हर क्रिकेट प्रेमी के लिए खास है. ये 2002 मैच की तस्वीर है जब जीत के बाद सौरव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी टी-शर्ट उतार दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/b1c7e1efbe67ab7e30589c6fdfc1c3d68122f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौरव के घर से एक तस्वीर सामने आयी. इस तस्वीर में वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ उस खास पल को टीवी पर दिखते नज़र आ रहे हैं जो हर क्रिकेट प्रेमी के लिए खास है. ये 2002 मैच की तस्वीर है जब जीत के बाद सौरव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी टी-शर्ट उतार दी थी.
Published at : 07 Jul 2022 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)