Spanish President Pedro Sanchez: स्पेन के राष्ट्रपति की मुंबई वाली दीवाली, दीए ही नहीं पटाखे भी जलाए, देखें तस्वीरें
इस दौरान स्पेनिश राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने दीए के साथ-साथ पटाखे भी जलाए. साथ ही भारतीय लड्डू और अन्य व्यंजन का आनंद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार सोमवार (28 अक्टूबर) की सुबह भारत पहुंचे सांचेज तीन दिन के भारत दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि आज वे मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कल स्पेन के लिए रवाना होंगे.
सोमवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
इसके बाद पीएम ने कहा कि टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगा और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल का समर्थन करने में मदद करेगा. उन्होंने दिवंगत रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि अगर आज रतन टाटा हमारे बीच होते तो वह इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से काफी खुश होते प्रसन्न होते.
उन्होंने कहा कि सी-295 विमान कारखाना नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है, जो वैश्विक स्तर पर विमानों के निर्यात की इसकी क्षमता को उजागर करता है. ठीक उसी तरह जैसे वडोदरा में निर्मित मेट्रो कोच अन्य देशों को निर्यात किए जा रहे हैं.
C-295 कार्यक्रम के तहत, कुल 56 विमानों की योजना बनाई गई है, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस की ओर से सीधे वितरित किए जाएंगे जबकि बाकी 40 का उत्पादन भारत में किया जाएगा. इन 40 विमानों के निर्माण के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड जिम्मेदार है. ये सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने वडोदरा में अपने रोड शो के दौरान सांस्कृतिक प्रदर्शन भी देखे और लोगों का अभिवादन किया. वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में अपनी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग सहित अलग-अलग विषयों पर चर्चा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -