Special Session: मार्शल के सिर पर होगी पगड़ी, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर का लुक भी बेहद खास, नई संसद के ड्रेस कोड की तस्वीरें आप भी देखें

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पांच दिवसीय विशेष सत्र के दौरान, पुरुष अधिकारियों के लिए लाइट ब्राउन कलर की पेंट के साथ प्रिंटेड शर्ट डिजाइन की गई है. क्रीम कलर की शर्ट पर कमल के फूल बने हैं. अधिकारी ऊपर से संतरी रंग की कट स्लीव जैकेट पहनेंगे. इसके साथ ब्लैक जूत होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सर्दियों के लिए अधिकारियों का ड्रेस कोड ऐसा ही रहेगा, सिर्फ जो जैकेट डिजाइन की गई है वह कट स्लीव के बजाय पूरी आस्तीनों की होगी. साथ में काले जूत रहेंगे.

महिला अधिकारी ऑरेंज कलर की साड़ी में दिखाई देंगी. प्लेन ऑरेंज साड़ी पर हरे और सुनहरे रंग का बॉर्डर है और बंद गले का पेट को कवर करते हुए ब्लाउज डिजाइन किया गया है.
सर्दियों के लिए भी पूरा ड्रेस कोड सेम होगा, सिर्फ ऊपर से गोल्डन कलर की फुल स्लीव की जैकेट होगी. जैकेट पर कुछ डिजाइन बनाया गया है बाकि जैकेट बंद गले की होगी.
पुरुष चैंबर अटेंडेंट की यूनिफॉर्म का कलर डार्क ब्राउन रखा गया है. फुल स्लीव और बंद गले की जैकेट के साथ पेंट डिजाइन की गई है. जैकेट और पेंट दोनों डार्क ब्राउन कलर के हैं. बस जैकेट में आस्तीन और जेब पर क्रीम कलर की लाइन हैं और कुछ डिजाइन किया गया है. साथ में काले जूते हैं. वहीं, महिला चैंबर अटेंडेंट क्रीम और रेड कलर की साड़ी में नजर आएंगी. साड़ी पर रेड कलर का बॉर्डर और पल्लू पर रेड और येलो कलर की लाइनें हैं. बॉर्डर और पल्लू पर क्रीम कलर के डॉट भी डिजाइन किए गए हैं. इसके अलावा, रेड कलर की बंद गले की जैकेट होगी.
संसद में बाहर की तरफ जो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे उनकी यूनिफॉर्म हरे और सफेद रंग की होगी. यूनिफॉर्म थोड़ी मिलिट्री ड्रेस से मिलती-जुलती से नजर आती है. महिला और पुरुष दोनों सिक्योरिटी गार्ड की यूनफॉर्म एक जैसी है. काले रंग की बेल्ट और जूते भी यूनिफॉर्म में शामिल हैं.
गर्मियों के लिए ड्राइवरों के लिए सलेटी कलर की ड्रेस डिजाइन की गई है, जिसमें हाफ शर्ट और पेंट है. साथ में काले रंग के जूते होंगे.
सर्दियों के लिए फुल स्लीव और पेंट के साथ काले रंग के जूते हैं.
संसद में मार्शल के लिए व्हाइट कुर्ते-पयजामे के साथ जैकेट होगी. ब्राउन कलर के जूते और सिर पर क्रीम और सुनहरे रंग की पगड़ी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -