IMD Weather Update: कोई पिला रहा ठंडा पानी तो कहीं छोड़ी जा रहीं फुआरें, अप्रैल की शुरूआत से ही गर्मी का कहर, आगे क्या होगा
कर्नाटक के कलबुर्गी में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया है. आईएमडी ने 4 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश में लू चलने की भविष्यवाणी की है. तमिलनाडु के त्रिची में तापमान इतना है कि सड़कों पर ठंडक बनाए रखने के लिए पानी के फुहारे छोड़े जा रहे हैं. कई जगहों पर लोग राहगीरों को पानी भी पिला रहे हैं. गर्मी ही वजह है कि चुनावी प्रचार ज़्यादातर सुबह सुबह और शाम को हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
अगले सात दिनों तक तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले चार दिनों के दौरान आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी.
रायलसीमा, कर्नाटक , महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.
कुरनूल में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री तो गुलबर्गा में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि महाराष्ट्र में मालेगांव, सोलापुर में 41-42 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 41.5 डिग्री तो पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 41.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ने वाली है. लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, इस साल प्रदेश में तेज धूप के साथ लू भी चलेगी. जून-जुलाई में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -