Gyanvapi Masjid Case: चार घंटे तक ज्ञानवापी परिसर में रही सर्वे करने वाली टीम, तभी सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक, जानें आज क्या कुछ हुआ?
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण की कार्रवाई को 26 जुलाई शाम तक के लिए रोकने का निर्देश दिया है, जिसको देखते हुए सर्वेक्षण पर रोक लगा दी गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार (21 जुलाई) को मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था.
जिसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर दो दिन के लिए रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के लिए कहा.
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से कहा कि वह उसके आदेश की समाप्ति से पहले मस्जिद समिति से दायर याचिका पर सुनवाई करे.
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम दो दिन के अंदर इलाहाबाद हाई कोर्ट जाकर इस पर बहस करेंगे. मुस्लिम पक्ष की तरफ से गलत बयान दिया जा रहा है कि परिसर में तोड़ फोड़ की जा रही है, जबकि परिसर में सर्वे के दौरान सिर्फ पैमाइश और मैपिंग का कार्य किया गया.
सर्वे की कार्रवाई से बाहर निकलने के बाद हिन्दू पक्ष के एक अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वेक्षण की कार्रवाई लगभग चार घंटे चली . पहले पूरे परिसर का मुआयना और पैमाइश की गयी. चार टीमों को चारों कोने पर लगाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -