Swami Nithyananda: 4 भाषाओं में फ्लुएंसी, हाथ पर नित्यानंद का टैटू..., जानिए कौन है कैलासा की UN में एंबेसडर
24 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र की समिति में विजय प्रिया नित्यानंद ने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों (CESCR) पर राजदूत के रूप में 'कैलासा' का प्रतिनिधित्व किया. विजय प्रिया ने भगवा कपड़े, पगड़ी और ज्वेलरी पहन रखे थे. साथ ही उनके हाथ पर नित्यानंद का टैटू भी था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमिति में विजय प्रिया नित्यानंद ने रेप के आरोपी धर्मगुरु के लिए सुरक्षा की मांग की. साथ ही विजय प्रिया ने नित्यानंद को हिंदू धर्म का सर्वोच्च पुजारी भी कहा.
हालांकि 'कैलासा' के 'डिप्लोमेटिक' के बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन नित्यानंद के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, विजय प्रिया संयुक्त राष्ट्र में 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा' की 'स्थायी राजदूत' हैं.
जानकारी के मुताबिक विजय प्रिया अमेरिका में रहती हैं और 2014 में कनाडा के मैनिटोबा विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई की है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्हें अंग्रेजी, फ्रेंच, क्रियोल और पिजिन भाषा में फ्लुएंसी है.
UN कमेटी ऑन इकोनॉमिक, सोशल एंड कल्चरल राइट्स (CESCR) में विजय प्रिया ने कहा कि उनके गुरु नित्यानंद को भारत से 'सताया' जा रहा था. कैलास हिंदुओं के लिए पहला संप्रभु राज्य है.
विजय प्रिया ने कहा, कैलासा 10 हजार स्वदेशी हिंदू परंपराओं को पुनर्जीवित कर रहा है, जिसमें हिंदू धर्म के पुजारी, नेता सब लोग शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -