Mayawati's Ex Close Aides: नसीमुद्दीन से स्वामी प्रसाद मौर्य तक, मायावती का साथ छोड़ अब किनके साथ हैं ये बसपा नेता
2007 में जब मायावती आखिरी बार सीएम बनी थीं तब उनके सबसे खास सिपहसालार थे नसीमुद्दीन सिद्दीकी. नसीमुद्दीन अपने राजनीतिक करियर के शुरुआत से ही मायावती के साथ थे. 2017 में बसपा से निष्कासन से बाद अब वह कांग्रेस पार्टी में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के बड़े नेता हुआ करते थे. वह बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के बेहद खास भी माने जाते थे. 2016 में मौर्य ने मायावती का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. मौजूदा समय में स्वामी यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
राम अचल राजभर और लालजी वर्मा बसपा के संस्थापक सदस्यों में थे. वह पहले कांशीराम और फिर बाद में मायावती के काफी करीब रहे. 2021 में मायावती ने इन दोनों नेताओं को बसपा से निकाल दिया. अब दोनों ही समाजवादी पार्टी के साथ हैं.
मायावती के शासनकाल में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री रहे बाबू सिंह कुश्वाहा भी बसपा के बड़े नेताओं और मायावती के करीबियों में शुमार थे. बसपा से अलग होने के बाद कुश्वाहा पहले तो बीजेपी में गए फिर वहां से निकलने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बना ली.
मऊ के घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद रहे दारा सिंह चौहान भी मायावती से अलग हो चुके हैं. दारा सिंह चौहान अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. साल 2015 में चौहान ने मायावती का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -