T-20 चैंप बनकर लौटी टीम इंडिया तो उमड़ा जनसैलाब, बोले DU के प्रोफेसर- रोजगार नहीं है तो...
टीम इंडिया टी-20 फॉर्मैट की चैंपियन बनकर जब भारत लौटी तो खिलाड़ियों और उनकी विक्ट्री परेड को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के मुंबई शहर में गुरुवार (चार जुलाई, 2024) को विश्व चैंपियन भारतीय टीम के सम्मान में फैंस, सपोर्टर्स और अन्य एकजुट नजर आए.
मुंबई का मरीन ड्राइव इलाका खचाखच भरा था. वैसे, इससे पहले ऐसा नजारा साल 1983, साल 2007 और साल 2011 में देखने को मिला था.
हालांकि, इस बार क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ ने यह बता दिया कि साल 2024 में फैंस का क्रेज इस खेल को लेकर और भी ज्यादा बढ़ चुका है.
ओपन बस परेड की शुरुआत मुंबई के नरीमन पॉइंट से हुई, जो वानखेडे स्टेडियम से एक किमी दूर है. बाद में पूरी भारतीय टीम मैदान पहुंची.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत में उमड़े फैंस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए, जिनमें खचाखच भीड़ दिखाई दे रही थी.
इस बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर विजेंद्र सिंह चौहान जनसैलाब पर बोले, रोज़गार नहीं है तो युवा क्या करेगा? रोड शो करेगा.
@masijeevi के रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दीं और कहा कि अगर बेरोजगारी नहीं होती तो आपके जैसे लोग भी शिक्षक न होते.
@Theintrepid_ के हैंडल से लिखा गया, ये प्रोटेस्ट और आतंकियों के जनाजे में जाने वाली भीड़ से लाख गुणा बेहतर है. @socialist55 ने भी कहा कि यह रोड शो नहीं बल्कि बेरोजगारी की भीड़ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -