Tajinder Bagga Protest: दिल्ली में बीजेपी नेताओं का केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, बग्गा से मिलने पहुंचे तेजस्वी सूर्या
दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली से लेकर पंजाब तक सियासी घमासान शुरू है. बीजेपी नेताओं का बग्गा को समर्थन मिल रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में बीजेपी नेताओं ने बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुए इस प्रदर्शन में कई बीजेपी नेता शामिल रहे.
इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद थे, उन्होंने इस दौरान कहा कि केजरीवाल सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.
प्रदर्शन में बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेताओं को बसों में भरकर वहां से निकाला, वहीं कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली पुलिस को अगर किसी को डिटेन करना चाहिए तो वो है अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल के इशारों पर चल रही पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल बग्गा की दस्तार का अपमान किया और दस्तार का अपमान हम नहीं सहेंगे. न डरेंगे न झुकेंगे, केजरीवाल के अत्याचार के खिलाफ इसी तरह लड़ाई जारी रखेंगे.
इसी बीच तेजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ मोहाली की अदालत ने वारंट जारी किया है. मोहाली कोर्ट की तरफ से जारी वारंट में कहा गया है कि बग्गा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए.
तेजिंदर सिंह बग्गा को बीजेपी नेताओं का जमकर समर्थन मिल रहा है. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी बग्गा से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी तेजिंदर सिंह बग्गा से मिलने उनके घर पहुंचे. यहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. वहीं बग्गा ने भी कहा कि वो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलते रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -