भविष्य में दुनिया को बचाएंगे यही एक देवता, जमीन के 11 फीट नीचे एलियन की मूर्ति की स्थापित; रोज करते हैं पूजा
भारत में कई प्रकार के धर्म हैं. उनकी प्रथाएं हैं और उनका पालन किया जाता है. हर धर्म के अपने-अपने त्यौहार भी होते हैं और उनकी पूजा करने का तरीका भी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भगवान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा ना कभी इस बारे में सोचा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकभी आपने देखा है कि कोई इंसान किसी एलियन की पूजा कर रहा है? बिल्कुल सही पढ़ा आपने… तमिलनाडु के एक शख्स ने एक एलियन का मंदिर बनवा दिया है और प्रतिदिन उसकी पूजा भी करता है.
तमिलनाडु के सेलम में मल्लमुप्पमपट्टी के रामगौड़नूर के रहने वाले लोगनाथन ने इस एलियन के मंदिर को बनाया है. दरअसल, लोगनाथन एक शिव मंदिर बनना चाहता था. इसके लिए 2 साल पहले से उसने तैयारी भी शुरू कर दी थी और इसका काम अभी भी लगातार चल ही रहा है.
इस मंदिर में लोगनाथन ने एक पंचमी वाराही की मूर्ति स्थापित की है. एक शिवलिंग भी है, जो कि अभी निर्माण प्रक्रिया में है. इसी के साथ-साथ मंदिर के 11 फीट नीचे एक ध्यान कक्ष भी बनाया गया है, जहां अगस्त्य और एलियन की मूर्तियां स्थापित की गई है.
दसवीं पास लोगनाथन पहले होटल चलता था, लेकिन उसके पैरों में बहुत दर्द रहने लगा. इसके इलाज के लिए वह सिद्ध भाग्य नाम के व्यक्ति के पास गया, जिसके कौशल से वह बड़ा प्रभावित हुआ और उसका शिष्य बन गया.
अब गुरु के कहने पर उसने मंदिर बनाने का ठान लिया. उसका कहना है कि मंदिर के निर्माण में 3 साल लग जाएंगे. लोगनाथन का ऐसा मानना है कि सिद्धों ने तिरपाल पर एलियंस को लेकर कुछ लिखा था और यह भी लिखा था कि आने वाले समय में लोग एलियंस की पूजा करेंगे.
इन सब में सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर को बनाने के लिए लोगनाथन ने किसी भी प्रकार का कोई दान नहीं लिया, बल्कि अपने जैसे बाकी शिष्यों की मदद से ही मंदिर का कार्य शुरू कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -