Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'एक कमरे का किराया 1 लाख', भारत-आॉस्ट्रेलिया वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले से पहले ही अहमदाबाद के होटल फुल
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और टीम इंडिया भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है. इस ग्राउंड में भारतीय टीम के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड बेहतर रहा है. इधर विश्व कप के फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में होटल और ट्रांसपोर्ट महंगे हो गए हैं. शहर के कई होटल में एक-एक कमरा एक लाख से अधिक में बुक किए जा रहे हैं. जबकि दिल्ली या बेंगलुरु से अहमदाबाद जाने के लिए वन वे फ्लाइट टिकट 35 हजार रुपये से भी महंगे हो गए हैं. होटल हयात रीजेंसी में डीलक्स रूम और किंग साइज बेड बुक करने पर तीन से चार लाख रुपये देने पड़ रहे हैं. जबकि रेडिसन ब्लू होटल और अहमदाबाद के गांधीनगर होटल में प्रीमियम कमरे का सबसे कम किराया 120000 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 नवंबर को होने वाले इस दिलचस्प मुकाबले में शामिल होने पहुंची टीम इंडिया के शानदार खेल को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले भी महा मुकाबला हुआ है, लेकिन जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन सामान्य रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ग्राउंड पर जीत का परचम लहराती रही है.
इस बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है इसलिए भारत में विश्व कप आने की उम्मीद देशवासियों को है. इसलिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं.
भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस ग्राउंड में कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया को 11 बार जीत मिली जबकि आठ बार हार . का मुंह देखना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं और इनमें उसे 4 में जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि यह प्रदर्शन टीम इंडिया के मुकाबले बेहतर रहा है.
अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन बार मैच हुआ है. अक्टूबर 1984 में पहली बार यहां दोनों टीमें टकराई थीं जिसमें आस्ट्रेलिया ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि महज दो साल बाद ही 1986 में दोनों टीमें फिर आमने-सामने थे जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 52 रनों से हराकर हार का बदला लिया था.
इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मैच मार्च 2011 में हुआ. तब भी भारतीय टीम पांच विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अब चौथा मुकाबला होने जा रहा है. इसमें कौन जीतेगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.
अहमदाबाद के मोटेरा स्थित यह मैदान पहले लौहपुरुष सरदार पटेल के नाम पर था. इसे सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा स्टेडियम कहा जाता था. हाल के दिनों में इसका रिनोवेशन कर स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम दिया गया है. इसमें एक लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है जिसकी वजह से यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -