Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सगाई के बाद लिए सात फेरे, परिवार के सदस्य रहे मौजूद, देखें Photo
Tejashwi Yadav Wedding: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेट और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज यानी गुरुवार को दिल्ली में सगाई की. इसके बाद सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों के अलावा राजनीति के चुनिंदा लोग शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव की पत्नी ने दो साल पहले ईसाई धर्म को अपनाया था.
वहीं, लालू प्रसाद लगातार अस्वस्थ चल रहे हैं. ऐसे में वे ये भी चाहते थे कि तेजस्वी की जल्द ही शादी हो जाए. परिवार खरमास शुरू होने से पहले सगाई और शादी कर देना चाहता था. खरमास 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा और 14 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में सगाई की रस्म के बाद शादी भी दिल्ली में निभा दी गई है.
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के साथ बड़े भाई तेज प्रताप यादव की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर में तेजस्वी यादव की पत्नी तेज प्रताप यादव का पैर छूते नजर आईं.
तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष के नेता और राघोपुर सीट से विधायक हैं. वे साल 2015 से 2017 तक बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लालू प्रसाद की गैर-मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने पार्टी को संभाल रखा था.
तेजस्वी यादव अपने 9 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वे 32 साल के हो चुके हैं. तेजस्वी को छोड़कर बाकी सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी थी. आज उनकी भी शादी हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -