33 की उम्र में 22 जैसी काया, सोशल मीडिया पर तेजस्वी सूर्या का फोटो छाया! अब बताया फिटनेस का राज
आयरन मैन चैलेंज को पूरा करने के बाद तेजस्वी सूर्य ने एक्स पर जैसे ही अपनी इवेंट की तस्वीरें शेयर की, तस्वीरें एक के बाद एक रीपोस्ट होने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पीयूष गोयल, प्रमोद सावंत ने भी उनके पोस्ट को रिपोस्ट किया और खूब तारीफ की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयरन मैन 70.3 इवेंट एक तरह की ट्रायथलॉन चैलेंज है, जिसमें 1.9 किलोमीटर की स्विमिंग, 90 किलोमीटर साइकलिंग के साथ-साथ 21.01 कि की दौड़ पूरी करनी होती है.
तेजस्वी सूर्या ने इस इवेंट की जानकारी एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि यह इवेंट अधिक देशों के एथलीटों को अट्रैक्ट करने के लिए जाना जाता है. भारत और अन्य देश के फिटनेस के प्रति उत्साहित लोगों के लिए यह कार्यक्रम बहुत खास बन गया है.
फिटनेस फ्रीक तेजस्वी सूर्या ने बताया कि इस इवेंट के लिए वह पिछले 4 महीने से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और इसके रिजल्ट भी बताते हैं कि उन्होंने इस चैलेंज को पूरा कर लिया है.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस इवेंट के लिए प्रेरणा पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई फिट इंडिया अभियान से मिलती है.
तेजस्वी सूर्या के इस चैलेंज को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करके तेजस्वी सूर्य की तारीफ की और कहा कि यह सराहनीय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेजस्वी सूर्य की तस्वीरों को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि यह बहुत ही सराहनीय उपलब्धि है और उन्हें यकीन है कि इससे कई और युवाओं को फिटनेस से जुड़ी एक्टिविटी को अपने में प्रेरणा मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -