Andhra Pradesh-Telangana Floods: सड़कें डूबीं, घरों में घुसा पानी...तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बाढ़ ने किया बेहाल, देखें 'जल प्रलय' की तस्वीरें
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लाखों लोगों को प्रभावित होना पड़ रहा है. निचले इलाके पानी में डूब गए हैं और चारों और पानी ने त्राहिमाम मचाया हुआ है. बारिश से दोनों ही राज्यों का हाल बेहाल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाढ़ की वजह से नन्हें मासूमों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा फोम से बने एक तख्ते पर रखे एक टोकरे में लिटाया हुआ और बाढ़ के पानी में दो लोग उसे सहारा देते हुए ले जा रहे हैं.
विजयवाड़ा में भारी बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों को एनडीआरएफ के जवान बाहर निकाल रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम को ग्राउंड पर तैनात कर दिया है, जो लोगों की लगातार मदद कर रही है.
सोशल मीडिया पर बाढ़ की तस्वीरें भरी पड़ी है जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए जुझते दिख रहे हैं.
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखे गए हैं. उन्होंने लोगों को मदद का आश्वासन दिया है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने खम्मम जिले में अकेरू नदी और बांधों की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने भी लोगों को मदद का भरोसा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -