टॉम क्रूज जैसा घर, कारों का जखीरा... साउथ की राजनीति में धमाकेदार एंट्री लेने वाले थलापति विजय की नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग!

विजय थलापति की सफलता और उनके लाइफ स्टाइल को देख कर ये सवाल जरूर आता है कि आखिर उनकी कमाई कितनी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
थलापति की वित्तीय सफलता और शानदार लाइफ स्टाइल की बात करें तो उनके पास बीच साइड बंगले से लेकर लाखों करोड़ों रुपयों की हाई एंड कारें हैं.

हैरानी होगी कि थलापति ने जो बीच साइड पर बंगला बनाया वह हॉलीवुड के स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से इंस्पायर्ड है. थलापति को रोल्स रॉयस घोस्ट कहा जाता है. न केवल रोल्स रॉयस बल्कि उनके पास दो BMW SUV के साथ कई लग्जरी कारें हैं.
कुल नेटवर्थ की बात करें तो थलापति की संपत्ति उनकी ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन जैसी ही है. विजय कॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स हैं, जिनकी सालाना इनकम 100 से 120 करोड़ रुपए के बीच है.
विजय थलापति की ये कमाई सिर्फ फिल्मों से नहींं होती है. विजय फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से विजय सालाना 10 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.
जब फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से इतनी कमाई हो ही रही थी तो ये कलाकार राजनीति में क्यों उतर आया? थलापति ने इस साल फरवरी में अपनी पार्टी की स्थापना की थी.
विजय थलापति सक्रिय राजनीति में आ चुके हैं. उनकी पार्टी का नाम तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -