In Pics: ये हैं भारत की सबसे आलीशान ट्रेनें, 38 लाख रुपये तक जाती है टिकट की कीमत, देखें बेहद खूबसूरत तस्वीरें
डेक्कन ओडिसी का रॉयल ब्लू कलर ट्रेन में प्रवेश करते ही आपको 'महाराजा' जैसा अहसास देता है. इस ट्रेन में बेहद खूबसूरत इंटीरियर, डीलक्स केबिन के अलावा रेस्तरां समेत सारी सुविधाएं हैं. यह ट्रेन दिल्ली और मुंबई से चलती है. इसका मैनेजमेंट ताज ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन के डीलक्स केबिन के लिए किराया 7.79 लाख रुपये (दो लोगों के लिए) और प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए किराया 11.7 लाख रुपये (दो लोगों के लिए) है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुद्ध एक्सप्रेस मध्य प्रदेश और बिहार के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर कराती है. इसमें बोधगया, राजगीर और नालंदा जैसी जगहें शामिल हैं. इस ट्रेन में एक छोटी सी लाइब्रेरी, रेस्टोरेंट समेत कई सुविधाएं हैं. इस ट्रेन का एक रात के लिए किराया 12 हजार रुपये और 7 रातों के लिए किराया 86 हजार रुपये है.
पैलेस ऑन व्हील्स राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित पहली हैरिटेज लग्जरी ट्रेन है, जो अब भारतीयों और विदेशी पर्यटकों को शाही यात्रा का आनंद देती है. इस ट्रेन में 7 रातों के लिए डीलक्स केबिन का किराया 5.23 लाख रुपये है. वहीं, 7 रातों के लिए ही सुपर डीलक्स केबिन का किराया 9.42 लाख रुपये है.
कर्नाटक राज्य पर्यटन बोर्ड की पहल गोल्डन चैरियट कई वर्ल्ड हैरिटेज साइट की यात्रा कराती है. मेहमानों के लिए बने 11 केबिनों में से हर एक का नाम राजवंशों के नाम पर रखा गया है. साथ ही इसकी सजावट मैसूर शैली के बेहद खूबसूरत फर्नीचर से की गई है. ट्रेन में एक आयुर्वेद स्पा सेंटर भी है. इस ट्रेन का में 6 रात और 7 दिन का किराया 5.8 लाख रुपये और 3 रात और 4 दिन का किराया 3.3 लाख रुपये है.
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का अनुभव काफी शानदार होता है. इसके पीछे की मुख्य वजह है इसकी वर्ल्डक्लास लग्जरी और खूबसूरती. इस ट्रेन को इस सोच के साथ बनाया गया है कि पर्यटक महलों जैसी सुविधाओं और खूबसूरती वाली ट्रेन में बैठकर भारत की विरासत देख सकें. इस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में निजी लाउंज, बेडरूम, लग्जरी वॉशरूम और डाइनिंग एरिया भी दिया गया है. इस ट्रेन में 6 रात और 7 दिन के डीलक्स केबिन का टिकट 8.9 लाख रुपये (दो लोगों के लिए) है, जबकि प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 37.93 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -