एक्सप्लोरर
Times Now ETG Survey: आज लोकसभा चुनाव हुए तो इन 6 राज्यों में NDA को कम से कम 20 फीसदी सीटों का नुकसान, सर्वे ने दी टेंशन
Lok Sabha Survey: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए सत्ता में वापसी करने के लिए रणनीति बनाने में जुटा है. इस बीच टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया सर्वे
1/7

करीब 60 फीसदी लोगों से टेलीफोन पर और 40 प्रतिशत लोगों से घर-घर जाकर सर्वे किया गया. इसके मुताबिक, पिछले आम चुनाव के मुकाबले इस बार एनडीए को 6 राज्यों- बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, में नुकसान का अनुमान जताया गया है.
2/7

इन 6 राज्यों में से सिर्फ दो जगह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ही एनडीए सत्ता में है, बाकी चारों राज्यों राजस्थान, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन INDIA के दलों की सरकार है. हालांकि, सर्वे में यहां पर INDIA को भी कुछ खास फायदा होते नहीं दिखाया गया है.
3/7

इन राज्यों में कुल 198 लोकसभा सीटें हैं, 2019 में यहां 163 सीटों पर मुकाबला हुआ था और एनडीए को जीत मिली थी. वहीं, इस बार की बात करें तो सर्वे का अनुमान है कि एनडीए को 120 से 134 सीटों पर जीत मिल सकती है. इस हिसाब से तो एनडीए को 29 से 43 सीटों का नुकसान हो सकता है.
4/7

सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में एनडीए को 20 से 22 सीटें, मध्य प्रदेश में 24 से 26 सीटें, महाराष्ट्र में 1 से 2 सीटें, बिहार में 22 से 24 सीटें, पश्चिम बंगाल में एनडीए को 16 से 18 सीटों और झारखंड में 10 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.
5/7

सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में INDIA को 2 से 3 सीटें, मध्य प्रदेश में 3 से 5 सीटें, महाराष्ट्र में 15 से 19 सीटें, बिहार में 16 से 18 सीटें, पश्चिम बंगाल में एनडीए को 23 से 27 सीटें और झारखंड में 2 से 4 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
6/7

इनमें से सिर्फ दो राज्यों में ही एनडीए की सरकार है, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे. राज्य की 29 सीटों में से एनडीए ने 28 पर जीत हासिल की थी. वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ बीजेपी गठबंधन में थी और एनडीए ने 48 में से 41 सीटें जीती थीं.
7/7

इसके अलावा, बिहार की 40 में से 39, झारखंड की 14 में से 12, राजस्थान की 25 में से 25 और पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटें एनडीए ने जीती थीं.
Published at : 20 Aug 2023 10:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion