Tomato Price Rise: आसमान छू रही टमाटर की कीमत, इस सब्जी का दाम उड़ा देगा होश
भारी बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें आसमान छू रही हैं. बेंगलुरू में सहजन, टमाटर और बीन्स की कीमतें 80 रुपये से 350 रुपये प्रति किलोग्राम के हाई रेट पर पहुंच गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित हुई है. बेंगलुरू के रहने वाले इंद्रेश कहते हैं कि टमाटर की कीमतों में उछाल जारी है. ये अब 70 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं तमिलनाडु के खरीदार राजा कहते हैं कि चेन्नई में टमाटर की कीमतें 80 से 90 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियों के दाम बारिश के चलते बढ़ गए हैं. केरल के तिरुवनंतपुरम के चला बाजार में टमाटर का थोक भाव 120 रुपये किलो पहुंच गया. वहीं एक ग्राहक के मुताबिक टमाटर का खुदरा मूल्य 140-160 रुपये के बीच है, जबकि थोक मूल्य 120 रुपये किलो है.
हॉर्टिकल्चरल प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग सोसाइटी के मुताबिक सर्दियों में सहजन की बढ़ती मांग और बाजार में इसके न मिलने के चलते इसकी कीमत पिछले महीने के 30 से 40 रुपये से बढ़कर अब 353 रुपये हो गई है.
पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण सितंबर के अंत से खुदरा टमाटर की कीमतों में तेजी आई है. बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान हुआ और इन राज्यों से आने में देरी हुई. उत्तर भारत के राज्यों से देरी के चलते तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश हुई, जिससे आपूर्ति बाधित हुई और फसल को भी नुकसान हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -