सीएम माणिक साहा-राजीव बनर्जी समेत वो बड़े चेहरे, जिनके इर्द गिर्द घूमती है त्रिपुरा की पूरी सियासत
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा एक बार फिर टाउन बोरडोवली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के बाद मणिक को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा चारीलम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

त्रिपुरा बीजेपी के प्रमुख राजीव भट्टाचार्य चुनाव मैदान में हैं. बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र से भट्टाचार्य चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के कद्दावर नेता सुदीप रॉय बर्मन एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बर्मन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से चुनाव लड़ रहे हैं.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. प्रतिमा भौमिक पूर्वोत्तर राज्यों से केंद्रीय मंत्री बनने वाली दूसरी नेता हैं.
त्रिपुरा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव बनर्जी भी चुनाव लड़ रहे हैं. बनर्जी ने एक बयान में कहा, हम त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी पार्टी विजयी होगी.
माकपा के राज्य महासचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -