Tulip Garden Photos: इस बार खिलेंगे 16 लाख से अधिक ट्यूलिप, आम लोगों के लिए खोला गया गार्डन
श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को आज यानी 19 मार्च से आम जनता और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गार्डन का आज रिबन काट कर उद्घाटन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउद्घाटन समारोह में विदेश से मेहमान आए थे. मेहमानों में दुबई से आए निवेशक भी शामिल हुए. ट्यूलिप गार्डन के उद्घाटन में इस निवेशक मीट को साथ रखने के पीछे मकसद कश्मीर के पर्यटन को देश विदेश तक पहुंचाना है.
मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में विभिन्न किस्मों के 16 लाख से अधिक ट्यूलिप खिलेंगे, जबकि पिछले साल 15 लाख ट्यूलिप खिले थे.
आयुक्त सचिव फ्लोरीकल्चर विभाग शेख फयाज के अनुसार ट्यूलिप गार्डन में अगले एक महीने तक पर्यटक विभिन्न प्रकार के फूलों का नजारा ले सकेंगे.
इस साल विभिन्न किस्मों के 16 लाख से अधिक ट्यूलिप खिलेंगे और बगीचे को उत्सव का रूप देंगे.
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि इस साल एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे.
इस साल बगीचे के अंदर जल चैनल और फव्वारे बनाए हैं, जो इसकी सुंदरता में इजाफा करेंगे.
श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन अपने उद्घाटन के बाद से घाटी के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है.
5,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह गार्डन पर्यटन विभाग के लिए मददगार साबित हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -