Tulip Garden Srinagar: लोगों को भाया श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन, इस साल 32 दिन में आए रिकॉर्ड पर्यटक, देखें तस्वीरें
इस मौसम में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में तीन हजार से ज्यादा विदेशी घुम चुके हैं. इसके साथ ही रिकॉर्ड 3.7 लाख पर्यटकों ने अबतक गार्डन का भ्रमण कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडल झील के किनारे स्थित इस ट्यूलिप गार्डन को अब आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
ट्यूलिप गार्डन को 19 मार्च को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. महीने भर चलने वाले रंग-बिरंगे उत्सव में 16 लाख से अधिक ट्यूलिप के साथ-साथ अन्य किस्मों के फूल खिले थे.
इस साल यहां आने वाले पर्यटकों से पिछले साल की तुलना करें तो पिछले साल 3.6 लाख पर्यटकों ने गार्डन का दौरा किया था.
इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन को, जिसे पहले सिराज बाग के नाम से जाना जाता था. इस गार्डन ने देश और विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया है. बगीचे के प्रभारी इनाम-उर रहमान ने कहा कि उद्यान अब केवल रखरखाव और कटाई के लिए कार्यात्मक रहेगा.
रहमान ने शुक्रवार को कहा, आज ट्यूलिप का 32वां दिन था और 3.7 लाख से अधिक पर्यटकों ने बगीचे का दौरा किया. जहां तीन लाख से अधिक घरेलू पर्यटकों ने उद्यान का दौरा किया, वहीं अच्छी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे.
ट्यूलिप गार्डन के अधिकारियों के अनुसार, ट्यूलिप शो सफल रहा क्योंकि इस सीजन में दर्शकों की संख्या सबसे अधिक थी. अधिकारियों ने कहा कि हमारा मिशन एक वैश्विक अपील बनाना था और हम इसमें सफल रहे. रहमान ने कहा, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय देशों और अर्जेंटीना के पर्यटकों ने गार्डन का दौरा किया.
प्रभारी रहमान ने कहा, ट्यूलिप गार्डन ने कश्मीर में पर्यटन सीजन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
हालांकि, ट्यूलिप गार्डन का अंतिस समय चल रहा है इसके बावजूद पर्यटकों की एक महत्वपूर्ण संख्या अब भी बगीचे का दौरा कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -