Turkiye Earthquake: हमें फिक्र है आपकी...भारत ने भेजी तुर्किए को मदद, तस्वीरें बयां कर रही हैं गम में खुशी ढूंढती नजर
भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि तुर्किए में आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने मेडिकल, सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड चलाने के साथ काम करना शुरू कर दिया है; एक्स-रे लैब और मेडिकल स्टोर. प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए टीम 24x7 काम करेगी. (फोटो-@DrSJaishankar)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय सेना ने भी वहां भेजी मदद को लेकर एक ट्वीट किया है- #OperationDost We Care. #IndianArmy #Türkiye इससे भारतीय सेना ने कहने की कोशिश की कि हमें फिक्र है...(फोटो-@DrSJaishankar)
भारत ने मंगलवार (7 फरवरी) को तुर्किए (तुर्की) में चार सैन्य विमानों में डॉग स्क्वायड, सेना का फील्ड हॉस्पिटल और राहत सामग्री के साथ खोज और बचाव दल रवाना किया था. (फोटो-@DrSJaishankar)
IAF के पहले विमान में 45 सदस्यीय मेडिकल टीम को वहां भेजा गया था जिसमें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और सर्जन शामिल हैं. इसमें एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ओटी और अन्य उपकरण भी भेजे गए.(फोटो-@DrSJaishankar)
तुर्किए (तुर्की) में मरने वालों की संख्या के साथ ही घायलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कई देशों से आने वाली मदद वहां खौफ, दर्द और गम के मंजर के बीच भी लोगों को उम्मीद दे रही है. (फोटो-@DrSJaishankar)
तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए भूकंप के बाद अब तक कुल 19,000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. 65 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है.(फोटो-AP)
तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने वहां कई जिंदगियां लील ली, लेकिन वहां के लोगों की जिंदगी को लेकर जद्दोजहद जारी है. (फोटो-@DrSJaishankar)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक वायुसेना ने तुर्किए (तुर्की) के लिए कुल चार विमान भेजे हैं. (फोटो-@DrSJaishankar)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -