Operation Dost: तुर्किए ने कहा- शुक्रिया भारत! इस तरह उमड़ा प्यार, टीशर्ट पर लिए ऑपरेशन दोस्त की टीम के ऑटोग्राफ
तुर्किए के स्थानीय लोगों ने 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल से निकलते हुए इंडियन मेडिकल अस्सिटेंट टीम के इस्तिक़बाल में नजरें बिछा दी. दोनों तरफ कतारों में खड़े लोगों की आंखें जैसे कह रही हो कि हम शुक्रगुजार हैं आपके.(फोटो-@adgpi)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुर्किए के इस्कंदेरम हाते प्रांत में वहां आए भूकंप के तुरंत बाद भारतीय सेना की मेडिकल अस्सिटेंट टीम ने 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल बनाया था. इसके जरिए भयावह भूकंप से घायल हुए, मानसिक आघात झेल रहे लोगों की इस टीम ने इलाज के साथ ही हर संभव मदद की. (फोटो- @MEAIndia)
यही वजह रही कि तुर्किए के लोग भारत की इस टीम के व्यवहार और काम के कायल हो गए. जब मौका इस टीम के वापस भारत लौटने का आया तो तुर्किए के लोकल लोग इसी पैरा मेडिकल हॉस्पिटल के बाहर दोनों तरफ कतारों में खड़े हो गए. इन लोगों के हाथ तालियां बजा कर आभार जता रहे थे तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू से छलक रहे थे. ये देख टीम के लोग भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए. (फोटो-@adgpi)
पूरी तरह जज्बाती, प्यार और आभार के माहौल में भारतीय सेना की मेडिकल अस्सिटेंट टीम ने तुर्किए में अपने ऑपरेशन दोस्त को भी अलविदा कहा. भयंकर जलजले का सदमा और गम झेल रहे इस देश के लोग 60 पैरा फील्ड टीम की बगैर किसी खुदगर्जी की गई उनकी मदद की कोशिशों से उनके कद्रदान होने से खुद को रोक नहीं पाए. 60 पैरा हॉस्पिटल के बाहर लोगों ने इस टीम के ऑटोग्राफ अपनी टी-शर्ट पर लिए. तुर्किए के लोग दिल भर कर टीम के गले से लगाने से भी नहीं रुके.(फोटो-@adgpi)
तुर्किए में 46000 से भी अधिक इंसानी जानें ले चुके भूकंप के बाद वहां ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) को कामयाब कर लौटी सेना की मेडिकल टीम का भारत पहुंचने पर भी स्वागत हुआ.(फोटो- @MEAIndia)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय में तुर्किए में 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को कामयाबी से चलाने वाली इस 99 सदस्यों वाली टीम की सराहना खुद पीएम ने की. इस फील्ड अस्पताल में 24 घंटे लगभग 4000 रोगियों की देखभाल की गई. पीएम मोदी ने कहा कि आपने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. वहां से आई तस्वीरों में हमने देखा कि तुर्किए के लोग कैसे आपका माथा चूमकर आपको आशीर्वाद दे रहे थे. (फोटो- @MEAIndia)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -