Udhayanidhi Stalin Remarks: कौन हैं डेंगू-मलेरिया से सनातन धर्म की तुलना करने वाले मंत्री उदयनिधि, कितनी संपत्ति के मालिक?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की है. वे राज्य सरकार में मंत्री भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है. सनातनम (सनातन धर्म) भी ऐसा ही है. सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है.
उदयनिधि के बयान के बाद देश की सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर है. कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है.
2021 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने.
उदयनिधि तमिलनाडु सरमार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री हैं. वह चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उदयनिधि स्टालिन ने फिल्मों में भी काम किया है. तमिल फिल्मों में एक्टर, प्रोड्यूसर रहे हैं.
लोयोला कॉलेज चेन्नई से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. डीएमके पार्टी के यूथ विंग सेक्रेटरी हैं. उदयनिधि स्टालिन के ऊपर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्हें किसी मामले में सजा नहीं हुई है.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 29 करोड़ 7 लाख 77 हजार 932 रुपयों की संपत्ति है. उनपर 1 लाख 35 हजार रुपय की देनदारी भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -