तस्वीरें: उज्जैन में भीड़ के कारण रेलिंग टूटी, बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ट्रस्ट की राणो की छत्री काफी प्राचीन है और इसका जीर्णोद्धार उज्जैन नगर निगम द्वारा के दौरान किया गया था, उसी समय पत्थरों की रेलिंग भी लगाई गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस दौरान उनके साथ उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई वीआईपी शामिल थे. सिंधिया ने मौके की नजाकत को भांपते हुए खुद को बचा लिया.
जब वे सिंधिया ट्रस्ट की राणो जी की छत्री से नीचे उतर रहे थे, उसी समय भीड़ के दबाव के कारण पत्थरों की रेलिंग टूट कर बिखर गई. गनीमत रही कि रेलिंग के पत्थर सीढ़ियों से नीचे नहीं गिरे. अगर पत्थर नीचे गिरते तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल हो सकते थे.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को पहली बार उज्जैन आए थे. भगवान महाकाल की शाही सवारी में धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करने के लिए जा रहे थे.
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राणोजी की छत्री पर उस समय घायल होते होते बच गए जब पत्थरों की एक रेलिंग भीड़ के दबाव के कारण टूट गई. सुरक्षाकर्मियों को सिंधिया की सुरक्षा करने में काफी मशक्कत करना पड़ी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -