चिढ़ जाएंगे पुतिन? रूस के दुश्मन से बढ़ रही भारत की नजदीकियां, दौरे पर आ रहे जेलेंस्की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने यूक्रेन का दौरा करके लौटे हैं और अब राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के भारत आने की चर्चा शुरू हो गई है. वह साल के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह बात यूक्रेन के राजदूत ऑलेक्सांद्र पोलिशचुक ने सोमवार (9 सितंबर, 2024) को मीडिया से बातचीत में कही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है.
यूक्रेन के राजदूत ने उम्मीद जताई है कि साल के अंत तक राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत आ सकते हैं. यूक्रेनी राजदूत ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत में देखना पंसद करेंगे.
यूक्रेनी राजदूत ने कहा कि अगर राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत आते हैं तो दोनों देशों के द्वीपक्षीय रिश्तों के लिए यह एक बेहतर कदम होगा. साथ ही दोनों नेता एक साथ ज्यादा वक्त बिता सकेंगे.
ऑलेक्सांद्र पोलिशचुक ने आगे कहा कि अगर दोनों देशों के नेता एक साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे तो उन्हें इस बात पर भी अच्छे से चर्चा करने का मौका मिलेगा कि दुनिया में शांति व्यवस्था कैसे बनाई जा सकती है.
यूक्रेनी राजदूत ने आगे कहा कि अगर दोनों देशों के नेता एक साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे तो उन्हें इस बात पर भी अच्छे से चर्चा करने का मौका मिलेगा कि दुनिया में शांति व्यवस्था कैसे बनाई जा सकती है.
दुनिया में अमेरिका, इटली जैसे कई देशों को लगता है कि रूस और यूक्रेन का युद्ध को शांतुपूर्ण तरीके से रुकवाने में भारत मदद कर सकता क्योंकि भारत के दोनों ही देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -