एक्सप्लोरर
गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा था- आपको क्या लगता है कि मैं कोई आम आदमी हूं?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/5e5b7656805ff16e15ce8e4da6fad407_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Narayan_Rane
1/8
![Narayan Rane Arrested: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इससे पहले केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे को 'विश्वास' था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/636cb53a5d74d339ede3d4a3fd2c821697967.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Narayan Rane Arrested: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इससे पहले केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे को 'विश्वास' था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी.
2/8
![केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पिछले दिनों दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/3f28dab3e486e72956bcdb863de6e90ca2828.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पिछले दिनों दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’
3/8
![राणे के इसी बयान के बाद शिवसेना की नासिक शहर इकाई के प्रमुख ने उनके खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि), 505 (2) (शरारत), 153-बी (1) (सी) (टिप्पणी से वैमनस्य, या शत्रुता या घृणा या द्वेष की भावना पैदा होने की आशंका) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राणे को रत्नागिरि जिले में पुलिस ने हिरासत में लिया, जहां वह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत दौरे पर थे. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राणे को संगमेश्वर थाना ले जाया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/13b06dacb01c0ea04bf65de68529f945503ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राणे के इसी बयान के बाद शिवसेना की नासिक शहर इकाई के प्रमुख ने उनके खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि), 505 (2) (शरारत), 153-बी (1) (सी) (टिप्पणी से वैमनस्य, या शत्रुता या घृणा या द्वेष की भावना पैदा होने की आशंका) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राणे को रत्नागिरि जिले में पुलिस ने हिरासत में लिया, जहां वह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत दौरे पर थे. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राणे को संगमेश्वर थाना ले जाया गया.
4/8
![वहीं मंगलवार को दिनभर महाराष्ट्र के कई इलाकों में शिवसेना ने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता भी राणे के समर्थन में सड़कों पर निकले. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (मुर्गी चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/9093a631dc351e0a845e9b76dadf0c1461b3e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं मंगलवार को दिनभर महाराष्ट्र के कई इलाकों में शिवसेना ने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता भी राणे के समर्थन में सड़कों पर निकले. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (मुर्गी चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे.
5/8
![पुणे के दक्कन जिमखाना इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे के पोस्टर पर जूते और थप्पड़ मारे. हडपसर में युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में जेएम रोड स्थित एक मॉल में पत्थर फेंका गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/cc122d1c53c06c7a9cebfbd257ff0662a52a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुणे के दक्कन जिमखाना इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे के पोस्टर पर जूते और थप्पड़ मारे. हडपसर में युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में जेएम रोड स्थित एक मॉल में पत्थर फेंका गया.
6/8
![पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे की टिप्पणी के विरोध में राजापेठ इलाके में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय में तोड़फोड़ की और कार्यालय के सामने लगे विभिन्न पोस्टरों में आग लगा दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/9612396febc85765dbc7adf575136f92a0767.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे की टिप्पणी के विरोध में राजापेठ इलाके में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय में तोड़फोड़ की और कार्यालय के सामने लगे विभिन्न पोस्टरों में आग लगा दी.
7/8
![घटना के समय कार्यालय में बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता मौजूद नहीं था. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों पर पेट्रोल उड़ेल दिया और उनमें आग लगा दी. उन्होंने कार्यालय पर पथराव भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/4134e1f717d450f590652d90dca137aae40b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटना के समय कार्यालय में बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता मौजूद नहीं था. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों पर पेट्रोल उड़ेल दिया और उनमें आग लगा दी. उन्होंने कार्यालय पर पथराव भी किया.
8/8
![मुंबई में राणे के आवास के पास शिवसेना की युवा शाखा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. राणे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/f91a434959befe5afd262a0f8f3e3eabac243.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई में राणे के आवास के पास शिवसेना की युवा शाखा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. राणे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Published at : 24 Aug 2021 08:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)