Narayan Rane News: नारायण राणे ने शिवसेना का मुखपत्र 'सामना' दिखाकर उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शिवसेना पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी बीजेपी नेताओं-अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राणे के हाथों में शिवसेना का मुखपत्र सामना भी था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरायगढ़ जिले में महाड़ स्थित एक अदालत से मंगलवार को जमानत मिलने और बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय से राहत पाने के बाद राणे ने कहा कि वह राज्य में सत्ताधारी शिवसेना से नहीं डरते.
राणे ने कहा, “मैं किसी से नहीं डरता और मैं पीछे नहीं हट रहा. मेरे शब्द मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) के खिलाफ गुस्से का इजहार थे जो भारत की आजादी का वर्ष भूल गए थे. मैंने संवाददाताओं से सिर्फ वह कहा था जो वह पहले कह चुके हैं, इसलिए यह अपराध कैसे हो सकता है.”
राणे ने मंगलवार को विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राणे को गिरफ्तार कर महाड़ स्थित एक अदालत में पेश किया था जहां से मंगलवार रात उन्हें जमानत मिल गई थी.
राणे ने कहा कि ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदेश दिया था कि ‘सेनाभवन’ (मुंबई स्थित पार्टी मुख्यालय) पर हमला करने वाले लोगों के जबड़े तोड़ दें. उन्होंने दावा किया कि ठाकरे ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सैंडल से पिटाई की जानी चाहिए.
राणे ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बेशर्म कहा था. उन्होंने कहा था कि वह जानबूझकर शाह के बारे में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कितनी सभ्य भाषा है.” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “शिवसेना के मुताबिक अगर मैं एक गैंगस्टर था, उसी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. क्या पार्टी के लिए यह ठीक था?” उन्होंने कहा, “मैं चुप नहीं बैठूंगा. आने वाले दिनों में हम सभी संसदीय साधनों और कानूनी शक्तियों का उपयोग कर एमवीए सरकार को घेरेंगे.” शिवसेना विधायकों द्वारा मौखिक रूप से धमकी दिए जाने के बारे में राणे ने कहा, “मैं हैरान हूं, क्या उन्होंने कभी एक चूहा भी मारा होगा.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -