UP Politicians Husband's Murder: पूजा पाल से अल्का राय तक, पति के मर्डर के बाद पॉलिटिक्स में उतरीं ये महिलाएं
उत्तर प्रदेश की पॉलिटिक्स में कई महिला नेता भी काफी एक्टिव हैं. इनमें मायावती जैसी कुछ नेत्रियां काफी ऊंचे पदों पर भी पहुंचीं. कुछ महिला नेता ऐसी हैं जो अपने पति की हत्या के बाद राजनीति में आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी की नेता पूजा पाल विधायक रह चुकी हैं. वह बसपा के टिकट पर इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधायक चुनी गई थीं. उसी सीट से उनके पति राजू पाल भी विधायक थे.
पूजा पाल के पति राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप अतीक अहम के भाई मोहम्मद अशरफ पर लगा था. पति की हत्या के बाद पूजा पाल पॉलिटिक्स में आईं और मोहम्मद अशरफ को हराकर एमएल बनीं.
अल्का राय गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी की सिटिंग विधायक हैं. वह भी अपने पति कृष्णानंद राय की हत्या के बाद राजनीति में आई थीं. अल्का राय के पति का हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था.
अंबेडकरनगर जिले की टांडा विधानसभा सीट से बीजेपी की एमएलए हैं संजू देवी. संजू देवी के पति रामबाबू गुप्ता की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी. पति के मर्डर के बाद संजू देवी ने पॉलिटिक्स में कदम रखा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -