UP By-Election 2024: उपचुनावों को लेकर ये हैं सपा, कांग्रेस और मायावती का मेगाप्लान; नई स्ट्रेटजी से BJP की बढ़ी चिंता
लोकसभा के बाद अब उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी प्लानिंग कर रही है. हालांकि, अब तक यूपी उपचुनावों के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां एक ओर सपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी चुनाव को लेकर अलग ही स्ट्रेटजी तैयार की है.
बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो मायावती के निर्देश पर प्रयागराज मंडल इंचार्ज ने जनपद में तीन विधानसभाओं की कमेटियां घोषित की है. खागा में अरुण कुमार और मोहम्मद हाशिम को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.
सदर विधानसभा में विमल पासी और वकील अहमद को प्रभारी बनाया गया. इसी तरह हुसैनगंज में हरिश्चंद्र वह मजहर सलमान को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.
कांग्रेस की बात करें तो आरक्षण का मुद्दा हमेशा से उनके एजेंडे में रहा है. इसलिए उन्होंने अल्पसंख्यक मुसलमान और पसमांदा मुसलमान के बीच पैठ बनानी शुरू कर दी है.
कांग्रेस सभी पिछड़े और अति पिछड़े समाज के नेताओं को साथ लाने की कोशिश कर रही है.
समाजवादी पार्टी की बात करें तो अखिलेश यादव ने उपचुनावों के लिए कमर कस ली है. हालांकि, सीटों का बंटवारा अब तक हो नहीं पाया है, लेकिन अखिलेश यादव का साफ कहना है कि सपा पीडीए नीति को लेकर ही चुनावी मैदान में उतरेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -