उनके पास 271 प्रमाण पत्र आ जाए तो मुझे कॉल कर देना…, वायरल हुआ चंद्रशेखर आजाद का ये बयान
एक समय था जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि वह इंडिया अलायंस में जाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन आज चंद्रशेखर आजाद ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि दूध का जला तो छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरा ऐसा कहना उस समय के लिए था जब उनकी सरकार बनने की स्थिति आती. उनके पास अगर 271 प्रमाण पत्र आ जाए तो मुझे बता देना. लेकिन मैंने हाथ इस बात पर जोड़े की अब मैं अलायंस में किसी के दरवाजे पर नहीं जाने वाला.
अब हम शिविर लगाने वाले हैं. हमारे लोगों में मनोबल बहुत बढ़ गया है. अब हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी है. हम छोटे से लेकर बड़ा चुनाव अकेले लड़ेंगे. उनके कार्यकर्ताओं मे कहा कि अब हमसे मत कहिएगा कि हम किसी और को वोट दें. उनके कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब आप नगीना में प्रदर्शन अच्छा कर सकते हैं तो हम अपने जिले में भी कर सकते हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि उनके समर्थकों का कहना है कि हमारे लीडर पैदा ही नहीं होंगे यदि हम किसी और को वोट करते रहे.
हम बदले बदले चंद्रशेखर नहीं हैं. हम वही चंद्रशेखर हैं जो पहले थे तेवर भी वही है. मेरा किसी से झगड़ा नहीं है, जो फैसला होता है वो पार्टी लेती है. मैं आंदोलन और मिशन की भावनाओं को समझता हूं.
चंद्रशेखर आजाद ने देश की पुलिस को लेकर कहा कि हम पंखे और कूलर में बैठे होते हैं और पुलिस वहां गर्मी में खड़ी होती है. पुलिस के कंधों पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. मशीन के भी पुर्जे हिल जाते हैं यदि उससे ज्यादा काम कराया जाए. पुलिस खूब मोटी वर्दी पहनती है इसलिए धूप में पसीने से तर हो जाते हैं. इसलिए पुलिस की 8 घंटे की ड्यूटी होनी चाहिए. सप्ताह में एक दिन उनको छुट्टी मिलनी चाहिए. हां गलती करने पर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -