UP Election 2022: आखिर Akhilesh Yadav क्यों बोले मैं जेब में लाल पोटली लेकर घूमता हूं?
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचे हैं. यही वजह है कि बीजेपी, सपा गठबंधन, बीएसपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों नेता सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर बरसे और कहा कि किसान बीजेपी को हराने जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा प्रमुख ने कहा कि हम दोनों किसानों के बेटे हैं और किसानों के हक के लिए आखिरी वक्त तक लड़ेंगे. इसलिए मैं जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं. लाल टोपी और लाल पोटली. अन्नदाता के पक्ष में उन्हें हराने और भगाने के लिए अन्न संकल्प लेकर चलता हूं.
बता दें कि 17 जनवरी को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाथो में अनाज लेकर अन्न संकल्प लिया था. इस दौरान उन्होंने किसानों से कई वायदे किए थे. अखिलेश यादव लगातार लखमीपुर खीरी कांड का जिक्र कर रहे हैं.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने तीन कानून को वोट के लिए वापस लिए हैं. किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोई भी ऐसा कानून यूपी में लागू नहीं हो पाएंगे. बिजली 300 यूनिट मुफ्त होगी और एमएसपी की खरीद के लिए सरकारी इंतजाम करने होंगे, वो हम करेंगे.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि गन्ने का 15 दिन में भुगतान होगा और 15 दिन से ज्यादा किसानों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सपा प्रमुख ने कहा कि उनके गठबंधन की सरकार के आने पर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए सरकार की तरफ से जो इंतजाम करने पड़ेंगे, वे किए जाएंगे.
अखिलेश यादव ने हेलिकॉप्टर में हुई देरी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा. रिफिल करवाना पड़ा. देरी का कारण मुझे नहीं बताया गया.''
वहीं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा, 'मैं किसान भाइयों को सावधान करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो बिना बताए भी कुछ फैसले व कानून लाएगी. इसलिए रालोद और समाजवादी पार्टी का गठबंधन किसानों को भरोसा दिलाता है कि ऐसा कोई भी कानून यूपी में कभी लागू नहीं होने दिया जाएगा.’’
यूपी में सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर जिले प्रमुख हैं. दूसरे चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत प्रमुख जिले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -