UP Election 2022: सपा में शामिल हुए BJP के बागी विधायक, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद नेताओं का दल बदल जारी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता ने आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य, बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, अपना दल के चौधरी अमर सिंह, युसुफ अली, नीरज मौर्य, हरपाल सैनी शामिल हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी कैबिनेट में शामिल दारा सिंह चौहान भी सपा में 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे. वहीं बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी ने भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली.
चुनावी आचार संहिता के बीच वर्चुअल रैली के जरिए से ये सभी नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. इस रैली में अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. सपा में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का पगड़ी पहना कर उन्हें सम्मानित किया.
सपा में शामिल होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अगर कोरोना प्रतिबंध न लगे होते तो 10 लाख से ज्यादा लोगों की रैली आयोजित कर अखिलेश यादव का स्वागत किया जाता.
धर्म सिंह सैनी ने अखिलेश यादव को साल 2022 में यूपी का मुख्यमंत्री और साल 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन बीजेपी के अंत का इतिहास लिखने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता जो कुंभकर्णी नींद सो रहे थे, जिन्हें कभी नेताओं, विधायकों और सांसदों से बात करने का समय नहीं मिला आज उनकी नींद उड़ी हुई है.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट खेलना नहीं जानते हैं अगर वह क्रिकेट खेलना जानते भी तब भी उनसे कैच छूट गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग तीन चौथई की बात कर रहे थे, उनकी सच्चाई यह है कि वह तीन और चार सीट की बात कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -