ABP News C-Voter Survey: कौन है CM पद के लिए जनता की पहली पसंद? जानें क्या है पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड का मिजाज
यूपी के लिए चुनावी शंखनाद हो चुका है. आरोप-प्रत्यारोपों के बीच राजनीतिक दल खुद को चुनावी रण में बेहतर साबित करने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर यूपी में ऊंट किस करवट बैठेगा. यूपी की जनता के मन में पैदा हो रहे तमाम सवालों के जवाब हम लेकर आए हैं. बीते रविवार को एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ एक सर्वे दिखाया था, जिसमें यूपी के मन में सीएम पद के लिए पहली पसंद कौन है, इस बात का खुलासा हुआ है. वहीं इस सर्वे में ये भी सामने आया है कि वोट प्रतिशत के मामले में यूपी में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है. इसके साथ ही किसान आंदोलन के दौरान BJP के लिए चुनौतीपूर्ण लग रहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड की सीटों पर वोटर्स का इस वक्त क्या मन है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के मुताबिक यूपी में CM के लिए कौन पहली पसंद मुख्यमंत्री की पसंद के मामले में योगी आदित्यनाथ पहली पसंद बने हुए हैं. सर्वे के मुताबिक करीब 43 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के मुताबिक अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में जनता की दूसरी पसंद हैं. अखिलेश को जो लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, उनका आंकड़ा 32 प्रतिशत है.
वहीं तीसरे नंबर पर जो चेहरा सीएम के रूप में है वो बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का है. 15 फीसदी लोगों ने मायावती को सीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा को मुख्यमंत्री के रूप में 4 फीसदी लोग देखना चाहते हैं. वहीं आरएलडी के जयंत चौधरी को 2 फीसदी लोग और अन्य के पक्ष में 4 फीसदी लोग हैं.
वोट प्रतिशत के मामले में सी वोटर के सर्वे में यूपी में बीजेपी का दबदबा ही कायम है. सर्वे में बीजेपी को जहां 40 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है.
वहीं समाजवादी पार्टी को 32 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी, कांग्रेस को 8 प्रतिशत, वहीं अन्य के हिस्से में 6 फीसदी वोट दिखाई दे रहा है. 20 नवंबर के सर्वे के मुकाबले 27 नवंबर के सर्वे में बीजेपी, समाजवादी पार्टी के वोट प्रतिशत में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हालांकि बीएसपी के वोट प्रतिशत में 1 परसेंट की कमी आई है. इस बार के सर्वे में बीएसपी के खाते में 14 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके अलावा 27 नवंबर के सर्वे में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
बुंदेलखंड रीजन में कुल 19 सीटें हैं. एबीपी और सी वोटर के नए सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को 32 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 9 फीसदी, अन्य को 5 फीसदी वोट प्रतिशत दिखाया गया है.
पश्चिमी रीजन में 136 सीटे हैं, जिनमें से बीजेपी और उसके सहयोगियों को 39 फीसदी, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को 33 फीसदी, जबकि बीएसपी को 16 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -