Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pooja Khedkar: माता-पिता के नाम, पता-फोटो सब कुछ बदला, जानें IAS बनने के लिए पूजा खेडकर ने किया क्या-क्या फर्जीवाड़ा?
आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग में दिए गए दस्तावेज में अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया था. यही नहीं उन्होंने अपनी तस्वीर, ईमेल, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भी फर्जी दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंघ लोक सेवा आयोग ने कहा कि पूजा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है. उनसे पूछा गया है कि उनकी उम्मीदवारी क्यों न रद्द की जाए? आयोग उन पर किसी प्रकार की परीक्षा में शामिल होने को लेकर प्रतिबंध लगा सकता है.
आयोग ने ये भी खुलासा किया कि पूजा खेडकर ने दस्तावेजों में अपनी सारी जानकारी बदलकर तय समय सीमा से अधिक बार परीक्षा दी है. IAS पूजा खेडकर के विवाद के बाद आयोग पर भी निष्पक्षता को लेकर सवाल उठे थे, जिसे लेकर आयोग ने साफ तौर पर कहा कि संघ लोक सेवा आयोग नियमों का पालन करते हुए कड़ाई से निष्पक्षता का पालन करता है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पूजा खेडकर को पुणे स्थित जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. वहां ज्वाइनिंग से पहले ही उन्होंने अनुचित मांग करनी शुरू कर दी. इसके बाद मामला सुर्खियों में आया और छानबीन में उनके इस फर्जीवाड़े को लेकर खुलासा हुआ.
पूजा खेडकर ने यूपीएससी की परीक्षा में 821वीं रैंक हासिल की थी. फिलहाल वह प्रोबेशन पीरियड में थी. वह इस वजह से भी सुर्खियों में आई थी क्योंकि उन्होंने अपनी प्रइवेट ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती और VIP नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था.
पूजा खेडकर ने अपनी ज्वाइनिंग से पहले ही कलेक्टर ऑफिस से केबिन और सरकारी गाड़ी की मांग कर दी थी, जबकि प्रोबेशन पीरियड में ये सुविधाएं आईएएस अधिकारी को ये सुविधाएं नहीं दी जाती है.
मामले को लेकर केंद्र सरकार ने भी सख्ती बरती है. सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग में दिए गए पूजा खेडकर के दस्तावेजों की जांच के लिए समिति भी बनाई है. मामले की जांच जारी है, इसमें अभी और जानकारियां भी सामने आ सकती हैं.
पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर भी किसी मामले में उनसे पीछे नहीं हैं. मनोरमा खेडकर को एक दिन पहले ही पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्हें जमीन विवाद को लेकर गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिन पहले ही बंदूक से धमकाते हुए उनका एक वीडियो वायरल भी हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -