Donald Trump's Victory: ट्रंप की जीत पर भावुक हुए पीएम मोदी, तस्वीरें शेयर कर दोस्त को दिया स्पेशल मैसेज
पीएम मोदी ने लिखा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त. आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज में ट्रंप की सफलता को ऐतिहासिक बताया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने का भी जिक्र किया.
पीएम का मानना है कि ट्रंप का ये सफलता दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने का एक मजबूत आधार है.
चुनाव में जीत तय होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था.
ट्रम्प ने कहा कि वे देश की सभी समस्याओं को दूर करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि वे एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे.
अलास्का, नेवादा और एरिजोना में जीत हासिल करना मेरे लिए बड़ी बात है. ट्रम्प ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा. आने वाले 4 साल अमेरिका के लिए अहम हैं. अंत में कहा उन्होंने कहा भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी.
image 6
यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है. ट्रम्प इलॉन मस्क की तारीफ करते हुए कहा - इलॉन एक स्टार हैं. चुनाव प्रचार में उन्होंने रॉकेट की तरह उड़ान भरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -