Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: UP में आज हुए विधानसभा चुनाव तो कितनी सीटें जीतेगी BSP, क्या बिगाड़ पाएगी बीजेपी-सपा का खेल?
2007 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली बसपा का जनाधार लगातार घटता जा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी का दूसरे प्रदेशों में भी वोट पर्सेंट गिर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार के बाद बसपा की सुप्रीमो मायावती समीक्षा में जुट गईं हैं और अब पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है. पार्टी अपना अस्तित्व बचा पाएगी या लोकसभा चुनाव की तरह ही उसे विधानसभा चुनाव में भी हार मिलेगी, ये सवाल हर किसी के मन में है.
इसे लेकर इंडिया टुडे ग्रुप ने एक एनालिसिस रिपोर्ट पेश की है. इसमें बताया है कि अगर आज विधानसभा चुनाव होते हैं तो बहुजन समाज पार्टी को कितनी सीट मिलेगी. हालांकि यह आंकलन भी काफी हैरान करने वाला है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर यूपी में आज विधानसभा चुनाव होते हैं तो बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी. यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी उसे बुरी हार मिलेगी.
2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भी बसपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तब पार्टी को सिर्फ 1 सीट पर ही जीत मिली थी. लोकसभा चुनाव 2024 में बीएसपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. इस चुनाव में बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में बीएसपी का खाता नहीं खुला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -